--उधना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सूरत। भाटेना निवासी और कपड़ा की पेढी चलाने वाले व्यापारी के पास से दो दलालों के सहित 3 लोगों ने उधारी में 19.84 लाख का कपड़ा मंगा कर पैसे का चुकता नहीं किया। इस मामले की दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में लिप्त एक आरोपी को उधना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उधना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाटेना की साईनाथ सोसायटी, मकान नंबर 38,39 में रहने वाले अश्विनी काशीराम दास पटेल भाटेना की शिवम सोसाइटी, प्लोट नंबर 71 में योगेश्वर फैब नामक कपड़ा की पेढ़ी चलाते हैं। फरियादी अश्विनीभाई की पेढ़ी से दलाल शिवराज उर्फ शिव और गोपाल के साथ मिलकर दीपक प्रभुसिंह राजपूत (सावन क्रिएशन पेढी का मालिक प्लॉट नंबर 71, महावीर टैक्सटाइल मार्केट) ने पूर्व योजना के अनुसार 19.84 लाख की 4720 साड़ी उधार खरीदा था। परंतु निर्धारित समय के अनुसार आरोपियों ने पैसे का भुगतान नहीं किया। इस संदर्भ में फरियादी अश्वनी भाई ने उधना पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और इस धोखाधड़ी के केस में लिप्त मूलतः राजस्थान और डिंडोली गार्डन के समीप एंक्लेव सी-2/507 में रहने वाले दीपक प्रभु सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।