IMG-LOGO
Share:

वीर नर्मद यूनिवर्सिटी में टेक्सटाइल संबंधी कोर्स शुरआत हेतु चर्चा

IMG

प्रिंसिपल राजेश मेहता और प्रोफेसर विरवा गांधी ने फोस्टा अध्यक्ष व महामंत्री से की मुलाकात

सूरत।सूरत कपड़ा मार्केट विश्व विख्यात मार्केट है।सूरत कपड़ा उद्योग में रोजाना करोड़ों मीटर कपड़े का उत्पादन व करोड़ों रुपए का कारोबार होता है।कपड़ा उद्योग को और विकसित करने के लिए दिनांक 01.02.2022को फोस्टा बोर्ड रूम में वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के जीसी पटेल इंसिट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइन एंड फाइन आर्ट्स प्रिंसिपल राजेश मेहता तथा एसोसिएट प्रोफेसर विरवा गांधी के साथ फोस्टा पदाधिकारियों ने टेक्सटाइल संबंधित चर्चा विचारना हेतु आवश्यक बैठक की।
प्रिंसिपल राजेश मेहता ने बताया कि वर्तमान में गुजरात में VNSGU में नई शिक्षा नीति को लागू करते हुवे कई बदलाव किए है वह यूनिवर्सिटी फोस्टा के मार्गदर्शन से टेक्सटाइल संबंधित कोर्स की शुरुआत करना चाहते है।
फोस्टा महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि सूरत शहर अपने टेक्सटाइल उद्योग के लिए विश्व विख्यात है टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को आगे ले जाने की आवश्यकता है पूर्व में कई बार फोस्टा ने टेक्सटाइल पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार कर आईटीआई में समावेश करने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ स्किल यूनिवर्सिटी की बात रखी है जिसे ध्यान में रखकर VNSGU की तरफ से सकारात्मक पहल है।आगामी दिनों में मीटिंग कर इस ऐप विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक में फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,महामंत्री चंपालाल बोथरा ,कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor