पुलिस कर्मी दे रहा था बर्बाद कर देने और दूकान बंद करवा देने की धमकिया
सूरत
डिंडोली क्षेत्र निवासी एक कपड़ा व्यापारी ने मेडिकल की टैबलेट खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.व्यापारी ने आरोप लगाए है कि सलाबतपुरा पुलिस थाने का नरेंद्र नामक पुलिस कर्मी पिछले तीन दिन से मेंटली टॉर्चर करने के ससथ साथ बर्बाद कर देने एवं दूकान बंद करवा देने की धमकिया दे रहा था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ डिंडोली स्थित साईं रेजीडेंसी निवासी हरिओम मंगलाप्रसाद मिश्रा रिंग रोड क्षेत्र में कपड़ो का व्यापार करता है.मंगलवार रात को घर में मेडिकल की अधिक प्रमाण में टेबलेट खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।उसे डिंडोली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.जहा उसने आरोप लगाते हुए बताया कि पेमेंट को लेकर एक पार्टी के साथ उसकी अनबन चल रही थी.इस मामले में पार्टी दवरा उसके खिलाफ सलाबतपुरा थाने में अर्जी दी गई थी.अर्जी को लेकर नरेंद्र नामक पुलिस कर्मी पिछले तीन दिन से उसे मेंटली टॉर्चर कर रहा था.उसे पुलिस थाने में बुलाकर घंटो बिठा रख रहा था.गंदी गालिया दे रहा था और बर्बाद कर दूंगा,दूकान बंद करवा दूंगा तथा लाजपोर जेल भिजवा दूंगा वगरैह धमकिया दे रहा था.व्यापारी के मित्र दिग्विजय उपाध्याय ने भी आरोप लगाए थे कि मंगलवार को दोपहर से हरिओम मिश्रा को सलाबतपुरा थाने में बुलाया गया था और उसने कोई बड़ा जुर्म किया इस तरह रात के 11 बजे तक बिठा रखा था.इसके बाद जब वह घर पर आया तब काफी परेशान था और रात को ही उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया।वह स्वभिमानी है इसलिए पुलिस कर्मी की गालिया और धमकाना उससे सहा नहीं गया.
बोक्ष
गलत आरोप है
इस मामले में सलाबतपुरा थाना प्रभारी ए.ए.चौधरी ने कहा कि किसी तरह का कोई टॉर्चर नहीं किया गया है.अर्जी की गई थी इसलिए बुलाया जा रहा था.जो आरोप लगाए जा रहे वो गलत है.
---------------------------------