IMG-LOGO
Share:

अनजान नम्बर से फोन आया, उठाया बैंक खाते से निकल गये 50 लाख

IMG

दिल्ली में धोखाधड़ी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आए हैं जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक व्यक्ति को जालसाजी का शिकार बनाया गया है पीड़ित के खाते से अचानक 50 लाख रुपए निकाल लिए गए जबकि पीड़ित ने किसी भी किसी को भी ओटीपी शेयर नहीं किया फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए ।

मामला 13 नवंबर का है जब पीड़ित अपने घर पर था उसी समय उसके फोन पर एक अनजान नंबरों से फोन आया पीड़ित ने फोन उठाया लेकिन दूसरी तरफ से कोई किसी प्रकार की आवाज नहीं आई जिसके बाद लगातार पीड़ित के पास अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे जिनमें से कुछ मिस कॉल थी हालांकि पीड़ित ने दो तीन बार फोन उठाया भी लेकिन दूसरी तरफ से कोई किसी प्रकार की आवाज नहीं आई यह सिलसिला करीब 1 घंटे तक चलता रहा करीब 1 घंटे बाद पीड़ित के फोन पर एक मैसेज आया जिसे देखकर उसके होश उड़ गए पैरों तले से जमीन निकल गई यह मैसेज बैंक की तरफ से आया था जिसमें उसके खाते से ₹50 लाख निकालने की जानकारी मिली थी पीड़ित को एहसास हुआ कि ठगी का शिकार हो गया उसने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई वहीं डीसीपी साइबर सेल के अनुसार पीड़ित के फोन पर ओटीपी मिला था मोबाइल कंप्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता ही नहीं चला फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor