सूरत। जोलवा गांव कई डाइंग एंड प्रिंटिंग मिलो में लकड़ी और कपड़े की चिंदी जलाए जाने से गांव में काला कड़ फैल रहा है। जिससे गांव के लोगों के स्वास्थ्य तथा संपत्ति पर भी भारी नुकसान हो रहा है। इस बारे में गुजरात पॉल्यूशन बोर्ड में शिकायत करने के बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई आखिर में सोमवार को गांव के लोग मिल में जाकर चिन्दी जलाते पकड़ने पर हंगामा शुरू कर दिया।
गांव के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मिलो में यदि चिंदी जलाने को बंद नहीं किया गया तो आगामी दिनों आंदोलन शुरू करेंगे। जोलवा गांव के ब्लॉक नंबर 213 में आने वाली क्यूबेटिक्स डाईंग प्रिंटिंग मिल में वेस्ट चिंदी जलाए जाने पर दूंगा और उसके करें गांव वालों ने देखा तो सभी रात्रि को 12:00 बजे एकत्र होकर मिल के सामने जा पहुंचे। वहां मिल की बॉयलर में कई मजदूर भारी मात्रा में चिंदी जला रहे थे। ग्रामीणों ने स्थल पर चिंदी से भरा एक टैम्पा भी पकड़ा। चिंदी जलाए जाने से गांव में फैल रहे काले काले को लेकर स्थानीय लोगों ने इस संदर्भ में मिल मालिक से पहले भी शिकायत किया था। इसके बावजूद मिल के बॉयलर में चिंदी जलाई जा रही थी। रात्रि को ही गांव के सरपंच को बुलाकर लोगों ने रोष व्यक्त किया। इतना ही नहीं विधायक ईश्वर परमार के गांव जाकर गांव वालों ने मुलाकात कर चिंदी चलाने को बंद करने के लिए मांग किया।
0000