एक मास में 34100 रुपये के निवेश के बदले 1 लाख रुपये देने की स्कीम निकालकर 22.84लाख रुपये ठगने वाले घनश्याम ठाकुर व बच्चेलाल यादव गिरफ्तार
सूरत।शहर के गोडादरा पर्वत पाटिया स्थित स्काई व्यू हाइट्स, में राडोस बुल नामक एक कंपनी का कार्यालय खोलकर लोगो से एक महीने में 34 हजार रुपये के निवेश के बदले 1लाख रुपये का रिटर्न देने का लालच देकर कम्पनी में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों से 22.84 लाख रुपये इकट्ठा कर ऑफिस बन्द कर पलायन कर लाखो रुपये की ठगी करने वाले दो ठगों की इको सेल ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डिंडोली मातृभूमि स्कूल के सामने रहने वाली किशोर गुलाब गुरव बैनर बनाने के धंधे से जुडे है। उन्हें पर्वत पाटिया, मिडास स्क्वायर के बगल में स्काई व्यू हाइट्स में सक्सेस बुल नामक कंपनी के लिए एक समाचार पत्र का विज्ञापन देखकर
उनके साथी घनश्याम किशन ठाकुर ने बचेलाल यादव और त्रिवेदी से संपर्क किया। इन तीन साझेदारों की कीमत 34,100 रुपये के निवेश के बदले में एक आईडी और3 साड़ी दी जाएगी और एक आईडी पर हर महीने एक लाख रूपये मिलेंगे।जिसनमे 5%एडमिन शुल्क और 4-5% टीडीएस शुल्क कटौती कर हर महीने 90,000 रुपये लौटाने का भ्रामक और मोहक प्रलोभन दिया गया। इन तीनों की बातचीत में ऐसे किशोर भाई ने रु. 34,100 का निवेश किया गया था।
उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों व मित्रो को इस स्कीम में निवेश कराने का कहने पर मित्रो व परिवार के 67 सदस्यों के कुल मिलाकर 22,84,000 रुपये का निवेश किया था।
हालांकि, सक्सेस बुल कंपनी के ले-भागू प्रबंधकों ने निवेशकों का नियत समय पर रुपये का भुगतान करने के बजाय रातो रात कार्यालय बंद कर फरार हो गए । निवेशकों में से एक किशोरभाई गुरवे ने सूरत सिटी क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।
जिसमें इको सेल सक्सेस बुल कंपनी के लेभागू प्रबंधक घनश्याम किशन ठाकुर को उनके पैतृक गांव-सर कटैया, ता. बिहरा जिला. सहरसा को बिहार से पकड़ा गया।जबकि कंपनी के एक अन्य निदेशक बच्चूलाल ननकू यादव को उनके आवास प्रियंका नगर गोडादरा से गिरफ्तार कर आगे के कानूनी जांच शुरू की है।