कोलकता के व्यापारी ने दलाल के मार्फत साड़ी उधार में खरीदी कर भुगतान नहीं चुकाया
--सलाबतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज
सूरत। रिंग रोड स्थित रिजेंट टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के पास से कोलकाता के व्यापारी ने दलाल के मार्फत 6.32 लाख रुपए की साड़ी उधार में खरीदी कर पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में सलाबतपुरा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पलसाना योगी दर्शन सोसायटी में रहने वाले दीपसिंह बीरबलसिंह रिंग रोड स्थित रिजेंट मार्केट में सुरेश सिल्क मिल्स प्रा.ली. में नौकरी करते हैं। 2 दिसंबर 2022 के दौरान बड़ातल्ला स्ट्रीट कोलकाता निवासी कपड़ा दलाल संदीपकुमार सिंह के मार्फत दिगंबर जैन मंदिर रोड में मां सरस्वती के नाम से व्यापार करने वाले सुशील कुमार गुप्ता 2,64,572 रुपए तथा कलाकार स्ट्रीट में नरसिंह साड़ी प्रा.ली. के नाम से व्यापार करने वाले सज्जनकुमार अग्रवाल को 3,67,509 रुपए का माताजी की साड़ी का माल उधार भेजा था। परंतु सुशील कुमार और सज्जनकुमार ने तय समय सीमा पर उधार दिए माल का पेमेंट नही किया। दीपसिंह द्वारा कई बार वसूली करने के बावजूद दोनों व्यापारियों ने न तो पेमेंट भेजा और न माल वापस किया। अतः दीपसिंह में सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने दलाल और दोनो व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।