--लो मेल्ट पॉलिएस्टर यार्न टेक्निकल टैक्सटाइल उत्पादन में उपयोग होता है
--चेंबर के प्रतिनिधियों की मांग के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिया गया निर्णय
सूरत। भारत सरकार द्वारा एफबीवाय लो मेंट पॉलिएस्टर यार्न से अनिवार्य क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर को हटा दिया गया है। दी संघर्ष गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पिछले काफी समय से स्पेशल पॉलिएस्टर यार्न जो भारत में नहीं बनता और चीन से आयात किया जाता है। उस पर से अनिवार्य क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर दूर करने की मांग बार-बार की जा रही थी। क्वालिटी कंट्रोल दूर होने से अब स्थानीय वीवर राहत का अनुभव कर रहे हैं। कारण की अब वीवर सस्ता यार्न आयात कर सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख विजय मेवावाला द्वारा 15 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में भारत के टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह से रूबरू मिलकर मांग की गई थी। चेंबर की मांग के कारण सभी प्रकार के एफडीवाय लो मेंट पॉलिएस्टर यार्न अनिवार्य क्वालिटी कंट्रोल आफ ऑर्डर से वंचित कर दिया गया है। भारत सरकार के डिपार्मेंट आफ केमिकल और पेट्रोकेमिकल से द्वारा 18 जुलाई 2024 को नोटिफिकेशन के द्वारा क्वालिटी कंट्रोल आफ ऑर्डर हटाने की घोषणा की गई है। एफडीवाय लो मेंट पॉलिएस्टर यार्न विविध प्रकार के टेक्निकल टैक्सटाइल के उत्पादन में उपयोग होता है। उपरोक्त घोषणा के संदर्भ में चेंबर के प्रमुख विजय मेवावाला ने 15 जुलाई 2024 को टेक्सटाइल मंत्री के साथ मीटिंग का आयोजन करने के बदले नवसारी के सांसद तथा भारत के जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री सीआर पाटिल तथा टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह और डिपार्मेंट आफ केमिकल और पेट्रोकेमिकल मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।
00