दलाली व नौकरी कर चुके परिचित ने लगाया चुना
सूरत।सूरत टेक्सटाईल मार्किट में स्वराज टेक्स प्रिंट्स के व्यापारी के साथ पहले उनकी ही दुकान में नौकरी व दलाली कर चुके परिचित ने ही दुकान बंद कर 16.81लाख की ठगी करने का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार डिंडोली स्थित साई दर्शन सोसायटी निवासी गोरख अधिकार पाटिल की रिंग रोड स्थित सूरत टेक्सटाइल मार्केट दुकान न.वी .2138 में स्वराज टेक्स प्रिंट्स के नाम से साड़ी की दुकान है।उनके यहां पहले दलाली और नौकरी कर चुके पुरखाराम पुष्याराम ने भी सूरत टेक्सटाईल मार्केट में दुकान न.सी-1023में अस्मिता फैशन के नाम से दुकान कर ली।दोनो एक दूसरे से परिचित होने से एक दूसरे के साथ व्यापार भी करते थे।पुरखाराम ने अपनी फर्म अस्मिता फैशन में गोरख अधिकार से अक्टूम्बर 2023 से 09.06.204के दौरान 13,62,292 रुपये कीमत का साड़ी का माल उधार खरीदा था।इसके उपरांत साड़ी के व्यापार के साथ दलाली का काम करने की बता कगफ दिनांक 09.11.2023 से 21।11।2023 के दौरान हैदराबाद के व्यापारी सैयद फरीद की ए.ए.टेक्सटाईल फर्म में 3,19,264रुपए का साड़ी का माल उधार भिजवाया था।अस्मिता फैशन समेत ए.ए. टेक्सटाईल हैदराबाद का मिलाकर कुल 16,81,556 रुपये का पेमेंट चुकाने के समय समय पर वादे कर समय व्यतीत किया और बाद में पुरखाराम दुकान बंद कर पलायन कर गए।
गोरख अधिकार पाटिल की शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने अस्मिता फैशन के व्यापारी पुरखाराम और हैदराबाद के व्यापारी सैयद फरीद के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।मामले के जांच पीएसआई वीवी त्रिपाठी कर रहे है।