रिपोर्ट-देवेंद्र नाहटा
बैंगलोर।निःस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसका अपना मुख्य उद्देश्य मानते हुए तेरापंथ युवक परिषद, राजाराजेश्वरी नगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर राजाराजेश्वरी नगर द्वारा, मार्गदर्शन फाउंडेशन के सहयोग से आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस,आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 % की छूट दर पर संपूर्ण स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल जाँच शिविर (तुलसी आरोग्यं 1) का आयोजन मात्र 295/- रुपये में किया गया जिसका नियमित रूप से मूल्य 1180/- रुपये है।इस शिविर में कूल 121 लोगों की जाँच की गयी और सभी को उचित सलाह दी गयी। मार्गदर्शन फाउंडेशन के भरत डूंगरवाल ने सेवा कार्य की सराहना की। शिविर में तेयुप अध्यक्ष कौशल लोढ़ा,मंत्री विपुल पितलिया,आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के संयोजक संजय बैद,परिषद् के पदाधिकारीगण,कार्यसमिति सदस्यगण तथा एटीडीसी समिति सदस्यों की उपस्थिति रही एवं उनका काफी सहयोग प्राप्त हुआ।