सूरत.वेसु स्थित अग्रवाल विद्या विहार कॉलेज की छात्रा नियति जैन एवं माही झवेरी का चयन वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम में हुआ है। कॉलेज के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर में खेला जाएगा। इस मौके पर कॉलेज के ट्रस्टी एवं अध्यापकों द्वारा दोनों छात्राओं को बधाई दी गई।