IMG-LOGO
Share:

ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर उतरकर सुनी लोगों की बात

IMG

कारगिल चौक पर बैठक कर लिए गए अहम फैसले,बड़े सर्कल   को  छोटे करने का फैसला

सूरत।शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मेट्रो निर्माण के कारण सड़कें संकरी हो रही हैं और सिग्नल पर घंटों जाम लगना आम बात हो गई है। इस समस्या के समाधान के लिए सूरत पुलिस कमिश्नर ने एक अनूठा कदम उठाया है।

हाल ही में,पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत कारगिल चौक पर पहुंचे और लोगों से सीधे बातचीत की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके सुझावों पर गौर किया। लोगों ने ट्रैफिक सिग्नलों की संख्या,बड़े सर्कल,बीआरटीएस रूट आदि से जुड़ी समस्याओं को उठाया।


लोगों की बातें सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला बड़े सर्कलों को छोटा करने का है। इसके अलावा,बीआरटीएस रूट को भी कुछ जगहों पर संशोधित किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने तुरंत काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इन उपायों से सूरत शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कुछ हद तक कम होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor