लाइंस क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर परेश भाई पटेल के जन्म दिन के उपलक्ष में जय हिंद फूड बैंक और लाइंस क्लब ऑफ लिम्बायत एस.ई.के संयुक्त उपक्रम से रक्तदान शिविर का आयोजन कियाया गया।जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्यशाली बने।रक्तदाताओं को लाइंस क्लब ऑफ लिम्बायत द्वारा उपहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।सेवा भावी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।शहर के अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुवे प्राणरक्षक रक्त का दान करने के लिए पूर्व उपमेयर रविन्द्र पाटिल ने स्वस्थ नागरिकों से अनुरोध किया।रक्तदान शिविर में लाइंस लाइन डा. मंगला बेन पाटिल व लाइंस क्लब ऑफ लिम्बायत सूरत एस.ई.जेड के अध्यक्ष डॉ.निखिल रविन्द्र पाटिल की विशेष उपस्थिति रही।