सूरत।टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के सक्रिय सदस्य व विद्रोही आवाज़ के आधार स्तम्भ नारायण शर्मा ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष में चौसठ जोगणी माताजी के मंडित में माताजी के दर्शन व गौ माता को हरा घास खिलाकर जन्म दिन मनाया। शर्मा ने चामुंडा फ्लोर मिल,सहारा दरवाज़ा के पास अनाथ आश्रम की महिलाओं को अन्नदान किया।जिसमे काफी महिलाएं व युवा ब्रिगेड के सदस्य मौजूद रहे