IMG-LOGO
Share:

एमएसएमई उद्यमियों को मिला वैश्विक बाजार में पहुंचने का मौका

IMG

वॉलमार्ट ग्रोथ प्रोग्राम के तहत व्यापार बढ़ाने के लिए मिलेगी मदद

सूरत।दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम आयोजित कर सूरत के एमएसएमई उद्यमियों को वैश्विक बाजार में पैर पसारने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम में वॉलमार्ट ग्रोथ प्रोग्राम के तहत उद्यमियों को व्यापार बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने कहा कि एमएसएमई देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वॉलमार्ट ग्रोथ प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से इन उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिल रही है।

वॉलमार्ट ग्रोथ प्रोग्राम के क्षेत्रीय प्रमुख हर्षल तानावाला ने ई-कॉमर्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे यह उद्यमियों को 24x7 दृश्यता, कम लागत वाली मार्केटिंग और वैश्विक बाजार तक पहुंच प्रदान करता है। उन्होंने वॉलमार्ट ग्रोथ प्रोग्राम के तहत उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण मॉडल और पाठ्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

हर्षल तानावाला ने आगे कहा, वॉलमार्ट के विकास में शामिल होने के लिए आयात-निर्यात कोड, जीएसटीआईएन नंबर (अच्छी सेवा और कर पहचान संख्या), पैन नंबर, निर्यात अनुभव, ई-कॉमर्स अनुभव, यूएस रिटर्न होना जरूरी है।

इस अवसर पर चैंबर के उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी ने भाषण दिया। चेम्बर के मानद मंत्री नीरव मांडलेवाला ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। चेंबर के ग्रुप चेयरमैन किरण थुम्मर ने कार्यक्रम में उपस्थित सर्वे को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन चैम्बर की एमएसएमई समिति के अध्यक्ष मनीष बजरंग ने किया। जबकि समिति सदस्य दिलीप सिंह गेहलोत ने अध्यक्ष का परिचय दिया। विशेषज्ञ वक्ता ने एमएसएमई उद्योगों संदर्भ पुछे गए सवालों का जवाब दिया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor