तेरापंथ किशोर मण्डल, चेन्नई द्वारा
चेन्नई । तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मण्डल ने *फिट युवा हिट युवा* के अंतर्गत *कनेक्टिविटी* का कार्यक्रम मरीना बीच में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सूर्योदय के पश्चात सुबह 6.45 बजे दौड़ (WALKATHON) से हुई। विभिन्न गतिविधियों द्वारा शारीरिक व्यायाम किशोरों द्वारा किए गए। कार्यक्रम के अंत में फ़िटनेस एक्सरसाइज से हुआ।अनेक किशोरो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
तेयूप चेन्नई मंत्री संदीप मुथा ने सहभागिता दर्ज की और किशोरों को प्रोत्साहित किया। किशोर मंडल प्रभारी मुकेश आछा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के संयोजक किशोर मंडल कार्यसमिति सदस्य संकल्प नाहर,निखिल भटेवरा, यश चोरड़िया रहे।