जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण -उधना
सूरत।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का एक महत्वपूर्ण उपकरण जैन संस्कार विधि, तेरापंथ युवक परिषद् उधना के निर्देशन में सुश्री मुस्कान संजय बाफना के 11 की तपस्या का पारणा जैन संस्कार विधि से संस्कारक संजय बोथरा कमलेश डांगी व पारस रांका* द्वारा करवाया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से कार्यक्रम की शरूआत हुई तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । लोगस्स पाठ का ध्यान, मंगलभावना का सामुहिक उच्चारण व मंत्रोच्चार से पारणा करवाया गया। संस्कारकों की प्रेरणा से उपस्थित सभी स्नेहीजन एवं परिवारजनों ने त्याग प्रत्याख्यान किया ।
परिषद् की और से परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
परिवार की और से आभार प्रकट संजय बाफना ने किया मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया ।