योगेश राठौड़
पालघर।अभातेयुप का महत्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि जिसके अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद पालघर द्वारा रक्षा बंधन कार्यशाला का आयोजन 15अगस्त 2024 गुरुवार को रात्रि 8:30 बजे तेरापंथ भवन में किया गया।मंगलाचरण तेयुप और किशोर मंडल सदस्य द्वारा किया गया।सभी का स्वागत तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया ने किया।
संस्कारक हितेश बदामिया, संस्कारक नरेंद्र जैन,संस्कारक मयुर चपलोत, संस्कारक विक्रम बाफना ने भगवान पार्श्वनाथ की मंगल स्तुति एवं मंगलमंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शरुआत की और जैन संस्कार विधि एवं मंगल भावना यंत्र की विस्तृत जानकारी से उपस्थित सभी को अवगत करवाया और जैन संस्कार विधि द्वारा रक्षा बंधन कैसे मनाए इस पर जानकारी देते हुए डेमो के माध्यम से बताया।
साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कार्यशाला में सहभागी 21 जोड़ो को त्याग प्रत्यख्यान करने की प्रेरणा दी और कार्यशाला में उपस्थित श्रावक समाज को मंगल पाठ सुनाया। कार्यक्रम का संचालन आयुष परमार और आभार ज्ञापन हित तलेसरा ने किया।