IMG-LOGO
Share:

कोटा-मंत्र दीक्षा तथा वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

IMG

रिपोर्ट-सौरभ दसानीकोटा -मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

बच्चों में सुसंस्कारों के बीजारोपण एवं आध्यात्म के भाव प्रबल हो इस हेतु तेरापंथ युवक परिषद् ने किया 'मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ' कार्यशाला का आयोजन

पूरे देश में ज्ञानशाला के हजारों बच्चे प्रतिवर्ष एक ही दिन ग्रहण करते हैं मंत्र दीक्षा

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् कोटा ने मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन किया।

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या साध्वी अणिमा श्री जी ठाणा-5 के सान्निध्य में कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 40 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। साध्वीश्री ने अपने प्रभावी प्रवचन में मंत्र दीक्षा को महत्वपूर्ण उपक्रम  बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव,गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी।साथ ही अभातेयुप ने बच्चो में आध्यात्मिकता के भावो का जागरण हो उस उद्देश्य को ध्यान में रख कर वीतराग पथ कार्यशाला को साथ में जोड़ा।

परिषद् के अध्यक्ष आनंद दुग्गड़ ने बताया कि हम मंत्र दीक्षा के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की 354 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष समाज के छोटे छोटे बच्चों में जैन धर्म, तेरापंथ धर्म आदि आध्यात्मिक संस्कारो के सिंचन का कार्य करती है।इस वर्ष भी अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष  पंकज डागा के नेतृत्व में पूरे देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने बताया कि बच्चों में सुसंस्कार एवं संघ व संघपति के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा जागृत होती रहे इस हेतु मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है एवं वे दोनों भी इस कार्य शाला में अपने सह भागीयों नरेश  और विपिन के साथ-साथ उपस्थित रहे।

परिषद् मंत्री कमलेश जैन ने बताया वीतराग पथ कार्यशाला में ज्ञानशाला के बच्चो द्वारा प्रेरणादाई नाट्य प्रस्तुति की गई जिसमे बताया गया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी ने किससे प्रेरित होकर एवं कैसे वैराग्य भाव को पुष्ट करते हुए दीक्षा ग्रहण की? समाज के छोटे छोटे बच्चों में आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है।
 

आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल कोटा का भव्य शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा के कर कमलो से सम्पन्न
महामंत्री श्री पवन मांडोत, हॉस्टल प्रभारी श्री नरेश चपलोत, परिषद प्रभारी श्री विपिन पितलिया, तेयुप कोटा अध्यक्ष श्री आनंद दुग्गड़ रहे उपस्थित 

मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी अणिमा श्री जी ठाणा-5 के पावन सानिध्य में हुआ।

 

तेयुप कोटा नई कार्यकारिणी 2022-23 का शपथ
ग्रहण समारोह अभातेयुपभा राष्ट्रीय अध्यक्ष
पंकज डागा, महामंत्री पवन मांडोत , नरेश एवं विपिन पितलिया द्वारा दिलवाया गया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor