जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम- तेयुप चलथान
रिपोर्ट-विकेश दक चलथान
चलथान।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद् चलथान द्वारा आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को सुश्री जिनल चपलोत सुपुत्री धीरज चपलोत (सचिन) के 9 की तपस्या के पारने का कार्यक्रम सुबह 10 बजे जैन संस्कार विधि से विधिवत संपन्न किया गया।नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य संस्कारक ज्ञान दुगड़ ने साथी संस्कारक बिपिन पितलिया के साथ जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित किया।तेयुप चलथान अध्यक्ष राकेश दक ने बताया की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की 351शाखाएं पूरे देश और विदेश मे जैन संस्कार विधि जन जन की विधि बने इस ओर प्रयासरत है।जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है।इसमे बाहरी आडंबर, फिजूलखर्ची एवं हिंसा के अल्पीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।आपके परिवार में आने वाले किसी भी मांगलिक प्रसंग को सादगी से जैन मंत्रोच्चार के साथ मनाया जाने वाला यह महनीय उपक्रम है।इस माध्यम से संस्कारक जैन मान्यताओ को भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करते है।संस्कारक ज्ञान दुगड ने उपस्थित परिवार जन को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाकर उनसे वर्ष भर के लिए संकल्प ओर त्याग करवाये।कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष राकेश दक,जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा से रामलाल चंडालिया,अभातेयूप CPS सह प्रभारी कुलदीप कोठरी,तेयूप सचिन मंत्री महेश भाई,एवं अन्य पारिवारिक जन सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में तेयुप मंत्री बिपीन पितलिया,उपाध्यक्ष दीपक खाब्या,सहमंत्री संजय बडोला,संगठन मंत्री अशोक कुमठ,तेयुप परामर्शक महावीर नौलखा,राकेश चोरड़िया,श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चलथान अध्यक्ष दिनेश बाबेल,मंत्री राजेश सिंघवी की उपस्थिति रही।सुश्री जिनल चपलोत ने 1 वर्ष के के लिए बाजार की मिठाई तथा अर्हम चपलोत ने 3 माह के लिए पिज्जा,बर्गर के त्याग किए।