चेन्नई
*श्रद्धा स्वर भिक्षु भावांजलि*
माधावरम्, चेन्नई ; मुनि सुधाकरजी के सान्निध्य में एक शाम *श्रद्धा स्वर भिक्षु भावांजलि-एक शाम भिक्षु बाबा के नाम* संगीत संध्या का आयोजन जय समवसरण, जैन तेरापंथ नगर, माधावरम्, चेन्नई में आयोजित की गई।
मुनिवृंद के नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मंगलाचरण दर्शना एवं अनुकृति छल्लाणी ने किया। मण्डियां से समागत गायिका रितू दक ने श्रद्धाशिक्त स्वरलहरीयां बिखेर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुनि श्री नरेशकुमारजी, उपासक स्वरूप चन्द दाँती, कल्पना बाफना, जैन तेरापंथ नगर की महिला मंडल, प्रत्यूष श्री श्री माल, नॉर्थटाउन महिलाओं की सामूहिक गीतिका, रेखा मरलेचा, सुरेश शर्मा, पूजा चोपड़ा, नार्थ टाउन पुरुषों की गीतिका, संगीता बाफना, महेंद्र आच्छा, रक्षित श्रीश्रीमाल इत्यादि गायकों ने समा बांधे रखा।
मुनि श्री सुधाकरजी ने विशेष प्रेरणा देते हुए फरमाया कि जब श्रद्धा के साथ आराध्य की आराधना की जाती है, तो साधना सफल हो जाती है। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट की आयोजना में आयोजित इस कार्यक्रम की समायोजना मे नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार का विशेष सहयोग रहा। नार्थ टाउन मंत्री पुखराज पारख ने कुशल संचालन किया। माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी घीसूलालजी बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए गायिका रीतू दंक का सम्मान किया।