सूरत।सूरत महानगर में चातुर्मासार्थ बिराजित जैन धर्म के चारों संप्रदाय के करीब दो हजार साधु साध्वी भगवंतों की निश्रा में चार महीने तक तप, जप, ध्यान सामायिक, प्रतिक्रमण, स्नात्र महोत्सव,महापूजन एवं प्रवचन आदि धर्म आराधना की इस ज्ञान गंगा में हजारो आराधक डूबकी लगायेंगे इसके अलावा , जीवदया, अनुकम्पा एवं साधर्मिक भक्ति के आयोजन होंगे। करीब 150 से 200 आराधना भवन पर हो रहे चातुर्मास के लिए गुरु भगवंतों का हर्षोल्लाष के साथ
मंगल प्रवेश हो चूका है। चातुर्मास १२ जुलाई से प्रारंम्भ होगा तिथी भेद के हिसाब से कई जगह १३ जुलाई से होगा।
आचार्य विमलकीर्ति सूरीश्वर,आचार्य किर्तियशविजय, आचार्य प्रबोधचंद्रसूरी, गणिवर्य कमलप्रभसागर,आचार्य चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी एवं तेरापंथ संघ के मुनि उदितकुमार सहित पचास आचार्य एवं सैकड़ो साधु साध्वी धर्म आराधना करवायेंगे।