रिपोर्ट-भरत जैन
दिनांक 07 जुलाई 2022,शुक्रवार को उदयपुर निवासी पर्वत पाटिया प्रवासी श्रीमान गणेश भेरुलालजी कांग्रेचा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया । संस्कारक श्री रवि मालू एवं श्री पवन बुच्चा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानंद संम्पन करवाया ।तेयुप के अध्यक्ष श्री प्रदीप पुगलिया ,भूतपूर्व अध्यक्ष श्री कांतिलाल सिंघवी एवं सभा सदस्य श्री भूपेंद्र कांग्रेचा ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।संस्कारको की प्रेरणा से परिवारजनों ने वर्षभर के लिये धारणा अनुसार त्याग किये।संस्कारको ने भेंट स्वरूप ॐ भिक्षु-जय भिक्षु की 301 माला जपने की सुंदर भेंट श्री गणेश कांग्रेचा को प्रदान की और उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर पधारे हुए संस्कारक को सम्मान दिया।श्री गणेश कांग्रेचा ने पधारे हुए संस्कारक एवं तेयुप के प्रति आभार ज्ञापित किया ।परिषद् की तरफ से मंगलभावना यंत्र भेट किया गयं। संस्कारक गण द्वारा मंगल पाठ सुनाकर कार्यक्रम संपन्न हुआ।