अहमदाबाद।युगप्रधान,अणुव्रत अनुशास्ता, आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री कुलदीपकुमारजी व मुनिश्री मुकुलकुमारजी चातुर्मास मंगल प्रवेश भव्य रैली के साथ तेरापंथ भवन पहुंचे।
कोर्पोरेटर प्रतिभाबेन जैन व जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष कान्तिलालजी चोरडिय़ा आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रावक श्राविकाओं की भव्य रैली नवकार बंगलो, घोड़ा केम्प रोड़ से रवाना हुई, जो शाहीबाग के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी।
रैली में सजे धजे वेशभूषा में मोटरसाइकिल सवार युवकों आकर्षण का केन्द्र बने। सभी अपने अपने गणवेश, दुपट्टा व साफा पहने युवक,महिला व पुरुष जयकारे लगाते चल रहे थे।भिक्षु भजन मंडल द्वारा उदघोष, नारे व भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी जाती रही।
शोभायात्रा में तेरापंथी सभा,तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम,अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्या मंडल आदि संस्थाओं अपना बैनर,ध्वज,स्लोगन के साथ तकतीया आदि लेकर चल रहे थे। रास्ते में जगह जगह समाजनों ने संतो का दर्शन व स्वागत किया। चातुर्मास प्रवेश रैली मुख्य मार्ग से होते हुए तेरापंथ भवन पहुंची,जहां श्रावकों ने जयकारों से अगवानी की ओर रैली सभा में परिवर्तित हुई। रैली में करीब 2000 से अधिक जनों की सराहनीय उपस्थिति दर्ज रही।
तेरापंथ भवन पर मुनिश्री के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश पर स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अहमदाबाद म्युनिसिपल मेयर श्री किरिटभाई परमार व कोर्पोरेटर प्रतिभाबेन जैन की विशेष उपस्थिति रही।
कन्यामंडल की कन्याओं द्वारा कार्यक्रम का मंगलाचरण किया गया।श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष कान्तिलाल चोरडिय़ा ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया।तेममं अध्यक्ष चांददेवी छाजेड़,मंत्री अनिता कोठारी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, पश्चिम सभा से राजेन्द्र बोथरा,तेयुप अध्यक्ष अरविंद संकलेचा,TPF west zone अध्यक्ष विमल चोरडिय़ा, प्रेक्षा विश्व भारती अध्यक्ष भेरूलाल चौपड़ा, मुनि श्री कुलदीपकुमारजी के संसारपक्षिय भाई संदीप जम्मड़,चैन्नई से समागत महेन्द्र सिंघी,अमराईवाडी सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया, कांकरिया सभा अध्यक्ष विरेन्द्र मुणोत,सेवा समाज अध्यक्ष नानालाल कोठारी, मेवाड़ मंडल मंत्री मुकेश कोठारी,साजनान अध्यक्ष महेर,सम्पतलाल,मांडोत, थली युवा संघ अध्यक्ष पवन बरडिय़ा,अ.भा.जै. कोन्फ्रेन्स उपाध्यक्ष मुलचंद नाहर, किशोर मंडल संयोजक पूनित चौपड़ा,सभा उपाध्यक्ष सुनिल बोहरा, सभा पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा,अशोक सेठिया आदि सभी ने मुनिश्री के प्रति अपने भावों के द्वारा मंगल भावना प्रेषित की व चातुर्मास सफलतम बने यह मंगल कामना की।
मुनिश्री कुलदीपकुमारजी ने प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए कहा चातुर्मास में तप,जप,स्वाध्याय करने का प्रयास करें, प्रारंभिक तत्वों की जानकारी करे,जैन दर्शन का ज्ञान व तेरापंथ इतिहास व दर्शन को गहराई से समझने का प्रयास करें व आत्मशुद्धि का प्रयास करें।ओर सभी के प्रति शुभ मंगलकामनाएँ प्रेषित करते हुए आर्शिवचन प्रदान किया।मुनिश्री मुकुलकुमारजी ने चातुर्मास का महत्व बताते हुए कहा विहार चर्या चारित्रात्माओं के लिए प्रशस्त है,वर्षावास में स्थिर होकर ध्यान, स्वाध्याय, तपस्या आदि करते हुए तिनाणं - तारियाणं की उक्ति को संप्रेषण देते हुए धर्म में ओतप्रोत रहते हैं ओर औरों को प्रेरणा देते हैं। सभी संस्थाओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित की।
आचार्य महाश्रमण अहमदाबाद प्रवास व्यवस्था समिति महामंत्री अरूण बैद ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए आभार ज्ञापन किया।कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन सभा मंत्री विकास पितलिया ने किया।