मुंबई।मुंबई नंदनवन परिसर में आयोजित हुयें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 57 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा को वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यों के लिये पूरे देश में प्रथम स्थान मिला।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप), तेरापंथी युवाओं का संगठन है, जिसकी संपूर्ण भारत में 358 शाखा परिषदें है। तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा भी अभातेयुप की जोधपुर स्थित शाखा परिषद है, जो सेवा, संस्कार और संगठन के कार्य निरंतर रूप से कर रही है।
अभातेयुप द्वारा प्रतिवर्ष सभी युवाओं का राष्ट्रीय अधिवेशन (सम्मेलन) आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी शाखा परिषदों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते है और उसी में श्रेष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया जाता है। अभातेयुप द्वारा इस वर्ष का अधिवेशन परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में नंदनवन परिसर मुंबई में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में तेयुप सरदारपुरा से 11 सदस्यों ने भाग लिया और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तेयुप सरदारपुरा को सेवा कार्यों हेतु प्रथम स्थान देने के साथ रक्तदान,नेत्रदान,न्यूज़ संग्रहण में भी सम्मान दिये गये।
साथ ही तेयुप सरदारपुरा को नेत्रदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिये बहुत सराहा गया ।
कार्यकर्ता के कार्यों का मूल्यांकन करते हुये तेयुप सरदारपुरा परिषद के अध्यक्ष कैलाश जैन को पुनः अभातेयुप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कार्यसमिति सदस्य के रूप मे लिया गया व सर्वश्रेष्ट सक्रिय कार्य समिति सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तेयुप सरदारपुरा से मुंबई में तेयुप सरदारपुरा से कैलाश जैन,मिलन बांठिया,महावीर चौधरी,निर्मल छल्लाणी,योगेश तातेड,सतीश बाफना,धीरज बैंगानी, मनसुख संचेती,देवीचंद तातेड,राहुल छाजेड,श्रेयांश कोठारी आदि की उपस्थिति रही।
अधिवेशन सम्पन्न होने के बाद वहां विराजित जैन आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, साथ ही साध्वीप्रमुखा श्री विश्रुतविभा जी, मुख्य मुनि श्री महावीर कुमार जी, साध्वीवर्या श्री संबुद्धयशा जी सहित लगभग 200 साधु साध्वियों के दर्शन सेवा का लाभ लिया।