चलो नानी घर
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सर्जित अग्रसेन महिला शाखा द्वारा सिटी लाइट महाराजा अग्रसेन भवन मे "चलो नानी हाउस"
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 235 महिलाओं ने हिस्सा लिया और बचपन के नानी घर की यादें ताज़ा की।
शाखा अध्यक्षा बबीता जी ने बताया की सबने ढेर सारे गेम जैसे की लूड़ो , सप्तौलिया , होप स्कूच , इलास्टिक खेला।
सबने अपने बचपन के समय के गाने गाना ,जोक्स , स्किट , विज्ञापन , डांस, कविता सुनना , तथा आम चूसना प्रतियोगिता मैं हिस्सा लिया और अनेको इनाम जीते।
इस कार्यक्रम के कन्वनर मधु अग्रवाल एवं आरती मित्तल ने भी एक स्किट की। सबने कच्चा आम ,खीरा,ऑरेंज टॉफ़ी एवं हाई टी का भी लुत्फ़ उठाया।