- तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में फिट युवा हिट युवा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आज 21 जून 2022, मंगलवार प्रातः 6.00 से 7.00 बजे योग सेमिनार का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। मुख्य प्रक्षिशक के रूप में श्री अमित केवट योगा ट्रेनर ने अपनी सेवा प्रदान करते हुए योग प्राणायाम करवाएं और योग का महत्व बताया। सेमिनार में तेयूप चलथान के 8 सदस्यों की उपस्थिति रही। तेयूप अध्यक्ष राकेश दक ने कहा की आज के इस प्रदूषणयुक्त युग में स्वच्छ वातावरण के साथ साथ शरीर को फिट और हिट रखने के लिए निरंतर योग करना जरूरी है । निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने प्रतिदिन योगा के क्रम को निरंतर करने के लिए कहा । तेयूप चलथान ने कार्यक्रम के पश्चात योगा ट्रेनर अमित केवट का खेस और युवादृष्टि से सम्मान किया । आभार ज्ञापन मंत्री बिपिन पितलिया ने किया। विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।