पालघर।अभातेयुप के तत्वावधान में अभातेयुप सदस्य पालघर के प्रभारी संजय भंडारी आव्हान संगठन यात्रा के तहत 15 जुलाई 2023 को शनिवार सुबह 9 बजे तेरापंथ भवन पालघर में पधारे।
मंगलाचरण ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका सविता सिंघवी ने किया।विजय गीत का संगान विजय चपलोत,दिपेश बदामिया द्वारा किया गया।श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन प्रभारी संजय भंडारी द्वारा किया गया।
स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष प्रदीप सिंघवी ने किया।
आह्वान यात्रा के तहत पालघर परिषद प्रभारी श्री संजय जी भंडारी ने पालघर और बोईसर तेयुप परिषद को अपने व्यक्त्व में परिषद को सार सम्भाल महाअभियान एवं फिट युवा हिट युवा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। FYHY सेंटर के बारे मे बताया। परिषद द्वारा युवा शक्ति निर्देशिका के अंतर्गत सप्ताह भर मे सभी सदस्यों के डेटा लिंक भरने के लिए प्रोत्साहित किया। इंजिनियस युवा और युवा दृष्टि के नए सदस्य बनाने हेतु प्रकाश डाला। MBDD एवं नेत्रदान के बारे में जानकारी दी। साथ ही अन्य आयामो के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
आव्हान संगठन यात्रा के दौरान सभा अध्यक्ष देविलाल सिंघवी,मंत्री पारस सिंघवी,महिला मंडल अध्यक्षा संगीता चपलोत,पालघर और बोईसर की तेयुप टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन गजसुख बोराणा और आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री जयेश राठोड़ ने किया।
समाचार प्रदाता मिडिया प्रभारी दिनेश राठोड़।