सूरत।तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का चातुर्मास मुंबई नंदनवन परिसर में हो रहा है। 2024 सूरत चातुर्मास पूर्व उधना में कल्पमास प्रवास की अर्ज करने हेतु उधना सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार एवं श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही। उधना सभा अध्यक्ष ने गुरु चरणों में संपूर्ण श्रावक समाज की ओर से उधना में कल्प मास प्रवास हेतु निवेदन किया। तत्पश्चात साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुतविभाजी,मुख्यमुनि महावीर मुनि एवं अन्य चरित्र आत्माओं की सेवा दर्शन उपासना का लाभ लिया।