तेयुप परवत पाटिया-गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के 26 वे महाप्रयाण दिवस पर भावभीनी स्वरांजलि
सूरत।गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के 26 वे महाप्रयाण दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद् - पर्वत पाटिया द्वारा भावभीनी स्वरांजलि का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक मंगलाचरण से हुई।कार्यक्रम में पधारे हुए सभी सभा सदस्यों, महिला मंडल, तेयुप सदस्य एवं सभी श्रावक समाज का स्वागत अभिनंदन तेयुप अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया ने किया।साहित्य एवं खेस के द्वारा भव्य भक्ति संध्या के संगायक निलेश बाफना का सम्मान अभातेयुप सदस्य कुलदीप कोठारी, तेयुप परामर्शक अनिल चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार, तेयूप भूतपूर्व अध्यक्ष कांतिलाल सिंघवी एवं तेयुप अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया ने किया भावभीनी स्वरांजलि के प्रायोजक के रूप में सहर्ष स्वीकृति प्रदान करने वाले भामाशाह स्व. प्रकाश चंद पंकज राहुल बोथरा (गंगाशहर सूरत) का सम्मान मोमेंटो के द्वारा JTN से पवन छाजेड़, सभा के निवर्तमान उपाध्यक्ष रणजीत, निवर्तमान मंत्री भगवतीलाल परमार ने किया ।तत्पश्चात संगायक निलेश बाफना ने अपनी सुमधुर आवाज से गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित एवं उनसे सम्बन्धित गीतिकाओं से चार चांद लगा दिए।इस भव्य भक्ति संध्या में लगभग 275 से भी ज्यादा श्रावकों की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री विनय जैन और आभार ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष दिलीप चावत ने किया गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसीजी के 26वें महाप्रयाण दिवस पर पर्वत पाटिया तेरापंथ किशोर मंडल से 49 किशोरो ने 15 द्रव्यों का त्याग, एकासन, उपवास एवं रात्रि भोजन त्याग का संकल्प कर अपने अधिशास्था को आध्यात्मिक भावांजलि अर्पित की।
रिपोर्ट-भरत जैन