IMG-LOGO
Share:

सूरत में भव्य रुप में आयोजित हुआ आचार्य तुलसी का २६वा महाप्रयाण दिवस

IMG

सूरत।महावीर ग्रीन सोसाइटी पाल- सूरत में मुनिश्री उदित कुमार जी के सानिध्य में तथा तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आचार्य तुलसी महाप्रयाण दिवस का भव्य आयोजन हुआ।
 *इस अवसर पर प्रदत्त अपने संबोधन में मुनिश्री उदित कुमार जी ने कहा - आचार्य श्री तुलसी एक महान युगदृष्टा आचार्य थे उन्होंने अपने जीवन में केवल तेरापंथ और जैन धर्म के विकास के लिए भी नहीं काम किया अपितु मानव जाति को लक्ष्य में रखकरबहुत काम किए ।वह एक दृढ़ संकल्पी एवं आत्म बलि युगपुरुष थे उन्होंने अपने व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व के द्वारा अनेक अनेक व्यक्तियों को तैयार किया । वह एक वचन सिद्ध महापुरुष थे, उनके अनेक प्रसंग इस वचन सिद्धि के साथ जोड़े जा सकते हैं ।* मुनिश्री ने ऐसे कई प्रसंग सुनाकर जनता को भावविभोर बना दिया । 
मुनि श्री अनंत कुमार जी ने भी अपने प्रासंगिक विचार रखें।
इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल सूरत की अध्यक्ष राखी बैद ने स्वागत भाषण किया,अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की महामंत्री मधु देरासरिया,   तेरापंथी सभा सूरत के अध्यक्ष श्री नरपत जी कोचर अडाजन सभा के मंत्री सुनील गूगलिया , वरिष्ठ उपासक अशोक भाई संघवी एवं अन्य वक्ताओं ने गुरुदेव तुलसी के संदर्भ में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बहनों ने एक सुंदर परिसंवाद भी प्रस्तुत किया। मुमुक्षु रिजूल जैन ने कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का प्रारंभ महिला मंडल द्वारा मंगलसंगान से हुआ ज्ञानशाला के बच्चों ने तुलसी अष्टकम प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन पूनम गुजरानी ने किया ।
कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन जयंती बेन सिंघी ने किया ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor