बैंगलोर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद,राजराजेश्वरी नगर की षष्ठम वार्षिक साधारण सभा अमर कुंज,राजराजेश्वरी नगर में आयोजित की गई। तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से वार्षिक साधारण सभा की शुरूआत हुयी। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी डॉ आलोक छाजेड़ ने किया। तेयुप राजराजेश्वरी नगर के अध्यक्ष कौशल लोढ़ा ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। मंत्री विपुल पितलिया ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र 2022-23 के कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख किया व सभी के सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाहटा ने सत्र 22-23 में हुए आय-व्यय के बारे में जानकारी साझा किया। आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेंटर के संयोजक संजय बैद ने वर्ष भर में किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा एटीडीसी समिति सदस्य पंकज बैद ने आय व्यय की जानकारी प्रदान की। कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तेयुप राजराजेश्वरी नगर सदस्यों द्वारा गत कार्यकाल में किये गये कार्य के लिए उन्हे "उत्कृष्ट सेवा सम्मान"से सम्मानित किया गया।
दूसरे सत्र में उपस्थित सदस्यों द्वारा आगामी सत्र के लिये परिषद अध्यक्ष पद हेतु विकाश छाजेड़ का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की।
चुनाव अधिकारी कमलसिंह दुगड़ ने अध्यक्ष पद हेतु विकाश छाजेड़ के नाम की घोषणा की ।नवनियुक्त अध्यक्ष छाजेड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि "संघ का काम हो, संघ का नाम हो"।