सूरत।आखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में एवं तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा द्विदिवसीय (16जून-17 जून) "श्री उत्सव " का भव्य शुभारम्भ तेरापंथ भवन सिटीलाइट मैत्री हॉल" में हुआ।उद्घाटन अ.मा.ते. म.म. की महामंत्री श्रीमति मधुजी देरासरिया एवं प्रायोजिका श्रीमति अनीताजी दिनेश बाफना ने किया। अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष विजयकांत खटेड ने नमस्कार महामंत्रोच्चार द्वारा उद्घाटन प्रक्रिया करवाई। उद्घाटन सत्र के मंचीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम मंडल की बहनों ने सुन्दर गीतिका द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् अध्यक्षा श्रीमति राखीजी बैद ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। अ.मा.ते. म.मं की महामंत्री मधुजी देरासरिया एंव कार्यकारिण सदस्या जयन्तीजी सिंघी ने भावाभिव्यक्ति प्रस्तुत की। तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष नरपत कोचर एवं तेयुप के अध्यक्ष अमित सेठिया ने शुभकामनायें व्यक्त की । अन्य सभी सभा संस्थाओं के पदाधिकारीगण की गरिमामय उपस्थिति रही 'श्री उत्सव की संयोजिका बहनें श्रीमति रीना राठौड़, श्रीमति रीटा परमार, श्रीमति बिन्दु भंसाली ,श्रीमति कनक बैद श्रीमती ममता मेहता, ने मंच संचालन एंव पूर्ण व्यवस्था अत्यन्त सुचारु व सुनियोजित ढंग से की। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमति सीमा भोगर ने किया।
श्री उत्सव में 70 स्टॉल की व्यवस्था की गई है। ज्वेलरी, साड़ियां, ड्रेसेस, बेडशीट, राखियां एवं अन्य चीजों के साथ फूड जोन भी है। जीवन विकास ट्रस्ट के मंदबुद्धि बच्चों द्वारा हस्त निर्मित चीजों का भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्टाल है। उन बच्चों के उत्साहवर्धन का यह एक माध्यम है। तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा अत्यंत सुचारू, सुव्यवस्थित एंव सुंदर ढंग से आयोजित यह एक सफल उपक्रम है।