चलथान।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आयोजित 13 वी साधारण सभा तारीख 15 जून 2022 के दिन सांय 7 बजे तेरापंथ भवन चलथान में रखी गई । श्री तेजमल नौलखा एवम श्री रामलाल चंडालिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया । तेयूप चलथान सदस्यो ने विजय गीत का संगान किया । चुनाव अधिकारी श्री रामलाल चंडालिया एवम श्री तेजमल नौलखा द्वारा वर्ष 2021-22 तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ एवम पूरी कार्यकारिणी का विसर्जन के बाद वर्ष 2022- 23 के लिए सर्वानुमति से नए अध्यक्ष श्री राकेश दक के नाम की घोषणा की । निवर्तमान अध्यक्ष श्री ज्ञान दुगड़ ने तेयुप चलथान नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश दक को साफा पहनाकर नए अध्यक्ष के रूप में सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी संस्थाओं एवम मीडिया ने श्री राकेश दक को शुभकामनाएं प्रेषित की । श्री राकेश दक ने कहा की वर्ष 2022-23 के लिए मुझे जो आप सभी ने दायित्व सौंपा है । उस पर में पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा । निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने में संकल्पित रहूंगा । निवर्तमान मंत्री श्री दीपक खाब्या ने चुनाव अधिकारी सहित पधारे सभी श्रावक समाज का आभार प्रकट किया । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।