लिलुआ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल लिलुआ द्वारा निर्मित कन्या सुरक्षा स्तम्भ और कन्या सुरक्षा बेंच का लोकार्पण समारोह बुधवार दिनांक 26 अप्रैल,2023 को प्रातः 9:00 बजे एमसी के वी इंजीनियरिंग कॉलेज,जी टी रोड,लिलुआ के पास आयोजित किया गया।कन्या सुरक्षा सर्कल और बेंच के उद्घाटन हेतु कैलाश मिश्रा,अध्यक्ष तृणमूल युवा कांग्रेस हावड़ा जिला सदर,अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय ट्रस्टी पुष्पा बैंगानी,राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता डागा,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सरिता बरलोटा,राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी अर्चना भंडारी,ट्रस्टी सूरज बरङिया,ट्रस्टी ज्योति जैन,परामर्शक लता गोयल, क्षेत्रीय प्रभारी रमन पटवारी, क्षेत्रीय प्रभारी सोनम बागरेचा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में लिलुआ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज बैद व पदाधिकारीगण,तेरापंथ युवक परिषद लिलुआ के माननीय पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्य, दक्षिण बंगाल और वृहद् कोलकाता की ज्ञानशाला आंचलिक प्रभारी प्रेमलता चौरड़िया,हिन्द मोटर महिला मंडल की मंत्री विनीता मालू और अन्य पदाधिकारी,लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित पोरवाल (सुपुत्र बेला पोरवाल) ने उपस्थिति दर्ज कराई।अध्यक्षा बेला पोरवाल,उपाध्यक्ष सुशीला छाजेङ,मंत्री सुनीता बैद, कोषाध्यक्ष बबीता छाजेड़,सहमंत्री श्रीमती संगीता पारख,कार्यकारिणी सदस्यों,कार्यकर्ता बहनों तथा अन्य श्राविकाओं ने बहुत अच्छी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।बहनों ने समारोह में पधारे अतिथि गणों को तिलक लगाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया।तेयुप लिलुआ के अध्यक्ष अमित जैन तथा मंत्री अंकुश जैन व बुद्धमल दुधेङिया ने कैलाश मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।लोकार्पण समारोह की मांगलिक शुरुआत नीलम सेठिया एवं सह पदाधिकारीगणों द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से हुई ।बहनों ने प्रेरणा गीत व स्वागत गीतिका की सुमधुर प्रस्तुति दी।अध्यक्षा बेला पोरवाल ने उपस्थित अतिथिजनों का स्वागत किया।तृणमूल युवा कांग्रेस के हावड़ा (सदर)के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने महिला उत्थान व विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए व कन्या सुरक्षा सर्कल के निर्माण हेतु तेरापंथ महिला मंडल लिलुआ की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया ने ओजस्वी,ऊर्जावान व प्रेरणात्मक वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कन्या सुरक्षा सर्कल के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां दी और तेरापंथ महिला मंडल लिलुआ के अथक प्रयासों की अत्यंत सराहना करते हुए निर्माण कार्य हेतु साधुवाद दिया और एकजुटता का आह्वान करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कैलाश मिश्रा, पुष्पा बैंगानी,नीलम सेठिया एवं सह पदाधिकारियों द्वारा कन्या सुरक्षा सर्कल स्तंभ और कन्या सुरक्षा बेंच का नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ अनावरण व उद्घाटन किया गया।तेरापंथ महिला मंडल लिलुआ की तरफ से नीलम सेठिया ने अभिनंदन पत्र देकर कैलाश मिश्रा का सम्मान किया।आभार ज्ञापन मंत्री सुनीता बैद द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन नयना सुराणा ने किया।