IMG-LOGO
Share:

ब्रह्मसर दादावाड़ी में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा सम्पन्न

IMG

पूर्णिमा को ब्रह्मसर दादावाड़ी में लगा भक्ति का ठाठ

गुरूदेव दर्शन यात्रा का हुआ आयोजन

ब्रह्मसर 14 जून। कुशल दर्शन मित्र मण्डल बाड़मेर व जिनकुशल युवा मंडल जैसलमेर की ओर से पूर्णिमा पर विशेष गुरू दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। कुशल दर्शन मित्र मण्डल के पुखराज म्याजलार व राजू वडेरा  ने बताया कि खरतरगच्छ आचार्य परम पूज्य वसी मालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक श्री मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. की प्रेरणा से 15 वर्ष पहले शुरू हुई यात्रा आज मंगलवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा  के उपलक्ष में 180वी यात्रा बाड़मेर से लौद्रवपुर, ब्रह्मसर तीर्थ की यात्रा करायी गयी। म्याजलार ने बताया कि यात्रा संघ सैकड़ो गुरुभक्तों  के साथ सैकड़ो यात्री स्थानीय आराधना भवन बाड़मेर से रवाना होकर प्रातः 6.00 बजे लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचा जहां पाश्र्वनाथ दादा के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई और मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष, अधिष्ठायक नागदेवता, प्राचीन रथ सहित अधिष्ठायक घंटाकर्ण महावीर देव व दादा गुरूदेव के दर्शन वंदन का लाभ लिया। इस अवसर पर लोद्रवा पार्श्वनाथ दादा के पक्षाल व केशर पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारो ने पूजन में पाश्र्वनाथ दादा के भजनो की प्रस्तुतियां दी। पूजन के पश्चात संघ लौद्रवपुर से ब्रह्मसर की ओर प्रस्थान कर गया। कुशल युवा मण्डल के पारसमल संखलेचा देवड़ा व कैलाश बागचार ने बताया कि ब्रह्मसर दादावाडी प्रांगण में  दादा जिन कुशलसूरी गुरूदेव के चरण पादुकाओं के आगेें पूर्णिमा को गुरु के नव अंगों की केशर से पूजा की गई व दोपहर में गुरु के चरणों मे अष्ट प्रकारी महापूजन का आयोजन किया गया। वडेरा नेे बताया कि प्रकाश पारख व गौरव मालू एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।  गुरुभक्त रमेश कानासर, अशोक बोथरा, कैलाश सेठिया, दिनेश लूणिया द्वारा प्रस्तुत भजन पलके ही पलके बिछाएंगे जिस प्यारे दादा घर आएंगे, गुरूवर तेरे चरणों की थोडी धूल जो मिल जाये एवं पूनम का है दिन दादा आज थाने आणो है भजन पर भक्त जमकर झुमे। बागचार ने बताया कि महापूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर  विमलनाथ भगवान की आरती का लाभ भंवरलाल भगवानदास बोथरा बाड़मेर, मंगल दीपक आसुलाल लक्ष्मणदास लूणिया बाड़मेर, दादा गुरूदेव की आरती वीरचन्द पारसमल, मंडोर मंडी जोधपुर, मंगल दीपक रतनलाल शिवलालचंद मालू रंगाला वाले, बाड़मेर, भेरू जी की आरती भूरचंद अमितकुमार बोथरा जोधपुर ने लिया।द्वारा लिया गया। पूनम के सुबह के नाश्ते व दोपहर नवकारसी का लाभ कुशल दर्शन मित्र मंडल ब्रह्मसर ग्रुप बाड़मेर व बडी पूजा व शाम की नवकारसी का लाभ जिन कुशल युवा मंडल जैसलमेर की प्रेरणा से सुशीलादेवी धर्मपत्नी राजेन्द्र कुमार मूलचंद चौपड़ा परिवार देवीकोट हाल जेसलमेर द्वारा लिया गया। जिनका ट्रस्ट मंडल व ग्रुप की ओर से अभिनंदन वकिया गया । शाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान और दादा जिनकुशल गुरूदेव की आंगी रचाई गई तथा गुरूदेव का सामुहिक इक्कतीसा का पाठ का आयोजन हुआ। ब्रह्मसर पूनम को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर व भाटिपा सहित कई क्षेत्रों से गुरुभक्त पहुँचे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor