जैन संस्कार विधि से राजेश सिंघवी का 55 वा जन्मोत्सव
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चलथान ने तेरापंथ सभा चलथान के मंत्री राजेश सिंघवी के 55 वे जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से मनाया।
मुख्य संस्कारक ज्ञान दुगड़ मनोज कावड़िया ने सहयोगी संस्कारक भाविक बाबेल, निर्मल दक के साथ मिलकर जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम को संपादित किया ।
परिषद् के उपाध्यक्ष राकेश दक ने बताया की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की 351 शाखाएं पूरे देश और विदेश मे जैन संस्कार विधि जन जन की विधि बने इस ओर प्रयासरत है। मुख्य संस्कारक मनोज कावड़िया ने बताया कि जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है। इसमे बाहरी आडंबर,फिजूलखर्ची एवं हिंसा के अल्पीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आपके परिवार में आने वाले किसी भी मांगलिक प्रसंग को सादगी से जैन मंत्रोच्चार के साथ मनाया जाने वाला यह महनीय उपक्रम है।इस माध्यम से संस्कारक जैन मान्यताओ को भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करते है।
संस्कारक ज्ञान दुगड़ ने उपस्थित परिवार जन को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाकर उनसे वर्ष भर के लिए संकल्प ओर त्याग करवाये । जन्मोत्सव कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष दिनेश बाबेल , तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ,महिला मंडल सदस्या रंजूला सिंघवी ने राजेश सिंघवी को शुभकामनाएं प्रेषित की । परिवार से गणपत लाल सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कारको का आभार व्यक्त किया। ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।