श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा लिंबायत की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
29 मई 2022, लिंबायत सभा की 12वीं साधारण सभा का आयोजन श्री लालचंद जी की अध्यक्षता में स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ।
नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण के साथ सभा शुरू की गई। सत्र 2020-22 का मंत्री प्रतिवेदन मंत्री महावीर नोलखा एवं आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष लक्ष्मीला चौरडीया द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष लालचंद ने सत्र 2020-22 के अपने कार्यकाल में मिले सहयोग हेतु सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं कार्यकारिणी निरस्त की घोषणा की। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी प्रकाश डांगी ने चुनाव की कार्यवाही शुरू करते हुए जानकारी दी कि सत्र 2022-24 हेतु रतनलाल भलावत का एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने रतनलाल भलावत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित की घोषणा की। जिसे सभी सदस्यों ने ॐ अर्हम की ध्वनि के साथ अपनी सहमति प्रदान की। नव मनोनित अध्यक्ष रतनलाल भलावत ने अपनी भावाभिव्यक्ति देते हुए परमपूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता एवं सभी सदस्यों का आभार करते हुए आगामी सत्र हेतु अपनी कार्ययोजना संक्षिप्त में प्रस्तुत की।पूर्व अध्यक्ष महिला मंडल अध्यक्ष महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष परिषद अध्यक्ष सभा परामर्श एवं संरक्षक ने नव मनोनीत अध्यक्ष को शुभकामनाएं मंगलकामनाएं प्रेषित की तत्पश्चात साध्वी श्री लब्धी श्री जी के श्री मुख से मंगल पाठ सुना।भलावत अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के सह सचिव पद पर अपनी सेवा दे रहे है।अणुव्रत समिति ग्रेटर समिति की ने स्वर्णिम व यशस्वी कार्यकाल हेतु शुभकामना प्रेषित की है।