सूरत। कतारगांव में रहने वाले और टेक्सटाइल व्यापारी का परिवार फिल्म देखने गया था। उसे समय उसकी पत्नी और चचेरी सासु के साथ शारीरिक छेड़खानी कर परिवार का पीछा कर धमकी देने वाले वराछा के जोधाणी बंधु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कतार गांव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले टेक्सटाइल व्यापारी 13 नवंबर 2024 की रात को परिवार के साथ कतार गांव स्थित राजहंस फ्लेमिंगो सिनेमा में फिल्म देखने गए थे। उसे समय उनके सिटी के बगल बैठे जश जोधाणी नामक युवक के द्वारा उनकी पत्नी और चचेरी सासु को देख कर भद्दा कमेंट किया गया था। इतना ही नहीं, पत्नी के हाथ पर हाथ फेरने और बाहर निकलते समय सासु का हाथ पकड़ कर धक्का मारा गया था। उसके बाद रात्रि के समय बाइक से पीछा कर चाकू लेकर व्यापारी के घर के पास चक्कर लगा रहे थे। उसके बाद 22 नवंबर 2014 को जश के चचेरे भाई गौरव ने फोन कर व्यापारी को मिलने के लिए बुलाया था और यदि नहीं आया तो घर में घुसकर जान से मार देने की धमकी दिया था। जब वे गए तो उनसे कहा गया कि अब तो तुम्हारा काम पूरा हो जाएगा, तुम्हारे पास जितने आदमी हो लेकर वराछा आ जा, ऐसा कह कर दोनों भाई चले गए। उन दोनों की प्रताड़ना से हैरान होकर अंत में व्यापारी ने कतार गांव थाने में जश अशोक भाई जोधाणी (18 वर्ष) और गौरव नितिन जोधाणी 27 वर्ष (दोनों निवासी-ई/1, प्रीतम नगर बॉम्बे मार्केट के पास वराछा) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
00