सूरत।श्री राजस्थान विश्वकर्मा मंडल भटार रोड सूरत में आयोजित भजन संध्या में संत चेतनराम जी महाराज ओमकार दासजी राजेंद्र शास्त्रीजी,यति यतेन्द्रा नंदजी मुकेश चौथा राम विष्णु जोशी, श्रवण धामू ने भजनों की प्रस्तुति दी।सुथार समाज के गौरव धनराज माकड़( एयर इंडिया पायलट )सुथार कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पूरी रात्रि भजनों का आनंद लिया। अध्यक्ष सत्यनारायण उगमाराम,ओम प्रकाश मंगलाराम जी डॉ.पी.आर.सुथार हनुमानराम,मानकराम,प्रेमाराम,रामदेव,मुन्नीलाल,सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।