IMG-LOGO
Share:

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा राष्ट्रीय अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन 5 जनवरी को

IMG


 दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में अग्र विभूतियां होंगी सम्मानित

सूरत।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अग्र अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 5 जनवरी 2025 को डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम,जनपथ दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह परम श्रद्धेय गीता मनस्वी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।

अग्र अलंकरण समारोह में देश विदेश में अग्रवाल समाज की उन 51 महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता द्वारा राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर अग्रवाल समाज को गौरवान्वित किया हो। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि इसके लिए सम्मान के विभिन्न प्रारूप बनाए गए हैं। अग्र भूषण,बनारसीदास गुप्ता सेवा पुरस्कार, भामाशाह पुरस्कार, अग्र श्री, अग्र गौरव, सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। समानित करने की विभिन्न श्रेणियां भी बनाई गई है। उद्योग एवं व्यापार,निर्यात, महिला उद्यमी,युवा उद्यमी (40 वर्ष से कम आयु),प्रशासनिक, चिकित्सा,शिक्षा,कला,संगीत सहित अन्य किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अग्र प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका एवं गिरीश मित्तल ने जानकारी देते बताया कि इस अग्र अलंकरण समारोह में अग्रवाल समाज की विभूतियों को देश के सर्वोच्च व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन से एक और जहां प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। वही संगठन से पूरे देश के अग्रवाल परिवार जुड़ेंगे,जिससे संगठन में मजबूती आएगी। इस आयोजन का प्रचार प्रसार पूरे देश में किया जा रहा। जिससे देश के हर प्रांत, शहर, गांव तक की सभी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा राष्ट्र के सभी अग्रवाल परिवारों तक पहुंचाने का अवसर प्राप्त हो। इस आयोजन में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों,प्रांतीय पदाधिकारियों सहित अग्रवाल समाज के अग्रणी समाजसेवियों को आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor