अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन गुजरात प्रदेश द्वारा आगामी 13,14,15 दिसंबर को तीन दिवसीय महालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन करने जा रहा है | राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका ने बताया कि महालक्ष्मी वरदान दिवस पर आयोजित 21 कुंडीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन सिटीलाइट स्थित महालक्ष्मी धाम,अणुव्रत द्वार के पास में गुजरात प्रदेश अग्रवाल संगठन द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टिबरेवाल,प्रदेश मंत्री बसंत खैतान ने बताया कि जयपुर एवं दिल्ली के विद्वान आचार्यों द्वारा संपूर्ण वैदिक रीति से महालक्ष्मी महायज्ञ करवाया जाएगा जिसमें करीब 4 लाख आहुतियाँ महायज्ञ में दी जाएगी।आयोजन के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन कल सुबह वेसू में किया गया जिसमें अलग-अलग समितियों का गठन करके सभी को जवाबदारिया दी गयीं। महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया की महायज्ञ के शुभारंभ पर तुलसी कलश शोभायात्रा का आयोजन महालक्ष्मी मंदिर, ब्रेड लाइन सर्कल,उधना मगदल्ला रोड से श्री महालक्ष्मी धाम (यज्ञ स्थल) तक निकाली जाएगी । सभी सनातन धर्म प्रेमी परिवार यजमान बनकर इस महायज्ञ में सहभागी बनेंगे। बैठक में प्रानेश अग्रवाल,अमर बुधिया,शंकरलाल गोयल,मोहक गुप्ता,सचिन सिंगला,श्याम सिहोटिया,विनोद अग्रवाल,रितेश चिरानिया,आयुष केजरीवाल,सुशील मानधना सहित काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।