सूरत।गुरुदेव श्री वासीमालाणी सीमालानी रत्न शिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोंउद्धारक संघ एकता सूत्र धार मरुधर रत्नाकर खरतरगच्छ आचार्य भगवंत गुरुदेव श्री जिन मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा.उपाध्याय प्रवर मनीतप्रभसागर जी म.सा आदि ठाणा का कुशल दर्शन दादावाड़ी में गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ।आचार्य श्री मनोज्ञसागर जी आदि ठा. भिवंडी चातुर्मास सम्पन्न कर सूरत पधारे है।वेसु प्रवास के बाद कुशल दर्शन सोसायटी में पूज्यवर का स्वागत किया गया।
आज सुबह 9 बजे आचार्य भगवंत और उपाध्याय प्रवर ने विमलनाथ जैन श्री संघ की विनती को स्वीकार कर व्रजभूमि सोसाइटी में सकल संघ के साथ पधारेंगे उसके बाद सोमैया से गुरु वधामना किया जाएगा उसके बाद 9.30 से प्रवचन रहेगा।