सूरतअग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा गुरुवार को यूनिक कुकिंग वर्कशॉप का आयोजन सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल किया गया।
महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि दोपहर दो बजे से आयोजित वर्कशॉप में सूरत की प्रसिद्ध शैफ स्नेहा ठक्कर द्वारा कुछ यूनिक व्यंजन जैसे सूप में इटालियन गार्लिक सूप, स्टाटर में चीजी स्पीनेच एवं कॉटेज सिगार रोल चीज, मैन कोर्स में थाई करी विद ब्लू पाई राइस एवं इटालियन बेक्ड डिश, डेजर्ट में इटलियन पाना कोटा बनाना सिखाया गया। वर्कशॉप में लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महिला शाखा की सरोज अग्रवाल, रुचिका रुंगटा, सीमा कोकड़ा, प्रीति गोयल, शकुन अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।