IMG-LOGO
Share:

कपड़ा कारोबारी ने कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा एवं मेडिकल प्लान लेकर मनाया जन्मदिन

IMG

रघुकुल मार्केट समाधान समिति के संतोष अग्रवाल ने मार्केट के सभी व्यापारियों से कर्मचारियों को बीमा सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान किया

भारत सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसी काफी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ आमजनता तथा इसके अपेक्षितों तक प्राप्त नहीं हो रहा है। सूरत के कपड़ा बाजार के कर्मचारी भी इन सभी योजनाओं से जानकारी के अभाव में वंचित है। रघुकुल मार्केट में कपड़ा व्यापारी गोविंद गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष में उन्होंने अपने कर्मचारियों की बीमा सुरक्षा के लिए एसबीआई बैंक तथा इंडियन पोस्ट के अधिकारियों को बुलाकर इन योजनाओं के तहत सुरक्षा प्रदान की।

जानकारी देते हुए गोविंद गुप्ता ने बताया कि जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका मुझे कोई अन्य नही लगा, चूंकि कर्मचारी हमारे परिवार का ही अंग है, उनके लिए दुर्घटना बीमा तथा मेडिकल प्लान लेकर उनको एक वर्ष के लिए बीमा का लाभ देकर अत्यंत आनन्द का अनुभव हो रहा है।

इसी कार्य को देखकर रघुकुल मार्केट समाधान समिति के संतोष अग्रवाल ने इन योजनाओं को पूरे मार्केट के व्यापारियों से लाभ लेने का आह्वाहन किया है। इसकी भी शुरुआत रघुकुल मार्केट के बोर्ड रूम में कर दी जाएगी, जिसके तहत काफी व्यापारी अपने कर्मचारियों को बीमा कवच प्रदान करेंगे। मुख्यतया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवनज्योति योजना,अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा अकस्मात बीमा योजना के तहत फार्म भरे गए।

 इस अवसर पर युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा,राजीव चिरानिया,दुर्गेश टिबरेवाल, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर आशीष आनन्द, मैनेजर निरंजन भक्ता,एसबीआई सीएसपी प्रभारी आशीष राय, निस्तारण प्रमुख उमेश वडवाणा आदि उपस्थित रहे।उपस्थित सभी व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा करवाने की स्वीकृति प्रदान की तथा यह कार्य आज से ही सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor