सूरत,भास्कर सीपीएल -3 का आयोजन रविवार को वेसु स्थित पवेलियन बॉक्स क्रिकेट में किया गया। लीग में पाँच टीमों ने हिस्सा लिया। लीग की विजेता कल्पेश टीम एवं उपविजेता गुड्डू टीम रही। विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। लीग में मैन ऑफ़ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन सार्थक चौधरी, बेस्ट बॉलर मनन राठी बने। इस मौके पर भास्कर ग्रुप के अशोक टिबड़ेवाल, सौरभ टिबड़ेवाल, भावेश सोनथालिया सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।