IMG-LOGO
Share:

व्यापारी GST बिल से पक्का व्यापार ही करे-राजीव ओमर

IMG

व्यापारी को जीएसटी बचाना पड़ा भारी ।कच्चे में माल बेचने से करोड़ों रुपए डूबे।
सूरत। रघुकुल समाधान समिति की 29वीं मीटिंग शनिवार को संपन्न हुई है ।
जिसमें आज पुराने बचे हुए कुछ मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया गया । कुछ नए मामले  पर भी चर्चा हुई और  उनको क्लियर करने हेतु एवं अगली कानूनी कार्रवाई के लिए प्रयास किया गया ।कई पुराने मैटर आज क्लियर हुए जिसमें 9,33,741 रुपए की रकम राकुकुल मार्केट समाधान समिति द्वारा क्लियर कराने में सफलता प्राप्त हुई ।लेकिन आज कुछ ऐसे भी मैटर आए जिसमें  कच्चे में माल बेचने का लालच और जीएसटी बचाने का लालच के चलते रकम डूबने के जैसे भी करोड़ों के मामले सामने आए ।

इन सभी पहलुओं को देखते हुए व्यापार में सजगता बनाए रखना और पक्के में व्यापार करने की सलाह सभी व्यापारी बंधुओ को आज की बैठक में दी गई थोड़े से लालच से व्यापार को बड़ा नुकसान पहुंचाने का आगे कोई नुकसान ना हो इसके लिए व्यापारियों को हिदायत दी गई क्योंकि आए दिन चिटिंग के केस बढ़ रहे हैं ।सभी से अनुरोध किया गया कि , दिवाली वेकेशन का समय आ रहा है लोकल बाजार का व्यापार सजगता पूर्वक किया जाना चाहिए।
दो हफ्ते पहले कर्मचारियों के इंश्योरेंस के लिए स्टेट बैंक के द्वारा बातचीत हुई थी जिसका जिसका प्रॉपर रूप से दिवाली के बाद कर्मचारियों का इंश्योरेंस करने का कार्यक्रम आरंभ कराया जाएगा, जिससे उनको सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी । आज मीटिंग के दौरान राजीव ओमर,उपाध्यक्ष संतोष जी अग्रवाल एडवोकेट सचिन दुगे, एडवोकेट पार्थ देवरा एवं एडवोकेट गीता सोलंकी एडवोकेट संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor