कैसे करें आत्मरक्षा में जूडो कराटे सिखाए गए
माधावरम्, चेन्नई : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावरम ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान में, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री गवेषणाश्रीजी ठाणा 4 के सान्निध्य में, "कैसे करें आत्मरक्षा" नामक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में कराटे और जुडो चैंपियन श्रीमती प्रिया संचेती ट्रेनर थीं। उन्होने आत्मरक्षा के बहुत ही उपयोगी और सरल टिप्स बताए, जो सभी के लिए लाभदायक रहे।
साध्वी श्री डॉ गवेषणाश्रीजी ने कहा कि समय-समय पर ऐसी कार्यशालाएँ समाज में होनी चाहिए, जिससे बालिकाओं और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़े। श्रीमती प्रिया संचेती भी इसी तरह अपनी सेवा देती रहें।
साध्वी श्री मयंकप्रभाजी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावरम ट्रस्ट द्वारा श्रीमती प्रिया संचेती का अभिनंदन किया गया।