IMG-LOGO
Share:

हम पिटते नही लेकिन किसी को पीटने भी नही देते:मोहन भागवत

IMG

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत दो दिनों से सूरत के दौरे पर हैं।इस दौरान वह कई जगहों का दौरा करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक अहम बयान दिया है।जानकारी से मुताबिक RSS प्रमुख मोहन भागवत का पाकिस्तान पर हमला बोलने वाला बयान सामने आया है।मोहन भागवत ने कहा, 'संकट के समय लड़ने वालों की हम भी मदद करते हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा, 'हम पिटते नहीं लेकिन किसी को पिटने भी नहीं देते'।पाकिस्तान ने आक्रमण किया, कारगिल के समय भारत अपनी इच्छानुसार पूरे देश पर आक्रमण कर सकता था। कारगिल के समय सेना को सीमा पार न करने का आदेश था।भारतवर्ष कभी युद्ध उत्पन्न नहीं करता। यहां तक ​​कि जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो जहां आतंकवादी थे वहां सर्जिकल स्ट्राइक की और वापस आ गए।लोग जो सोचना चाहते हैं वह सोच सकते हैं लेकिन हमारा आधार आध्यात्मिक है।'

इस बीच मोहन भागवत वेसू के भगवान महावीर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।इसके साथ ही जैन मुनि महाश्रमण के कार्यक्रम में मौजूद रहे।जैन मुनि आचार्य महाश्रमण के व्याख्यान में मोहन भागवत ने उपस्थिति दी। इस कार्यक्रम में मोहन भागवत ने भी अपना व्याख्यान दिया।मोहन भागवत आरआरएस के प्रमुख हैं और इन दिनों गुजरात के सूरत के दौरे पर हैं।हालांकि इस बीच उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक अहम बयान दिया है

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor