अहमदाबाद।नगर के सिवांची मालाणी समाज की अग्रणी संस्था राजस्थान जैन वेलफेयर सोसायटी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर डांडिया धमाल गरबा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हजारों गरबा रसिकों ने भाग लेकर डांडिया खेलने का आनंद लिया ।
संस्था के मीडिया कन्वीनर मनीष मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माताजी की आरती से हुआ । तत्पश्चात मेघधनुष बैंड की टीम ने एक से बढ़कर एक जोशीले डांडिया गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर सभी झूमते हुए नजर आए ।
कार्यक्रम के टाइटल प्रायोजक विमलॉक्सी टैक्सोफिन प्रा.लि. बने । डांडिया धमाल शाम 9 बजे प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी,सचिव कमलेश बालड़,कोषाध्यक्ष जितेंद्र बागरेचा के अलावा संस्था के फाउंडर अरविंद चौपड़ा,जितेन्द्र हुंडिया,किरण बागरेचा,मदन भंसाली,राजेंद्र बागरेचा,सुरेश जिन्नाणी,तनसुख श्रीश्रीमाल , प्रोग्राम कमेटी चेयरमैन मितेश मेहता,विजय भंडारी,प्रवीण चौपड़ा,कार्यक्रम कन्वीनर कुशल जिन्नाणी,पदम् श्रीश्रीमाल, कैलाश गोगड़,कैलाश श्रीश्रीमाल,राजेंद्र मंडोत,रणजीत कानुँगा,गिरीश लुंकड़,मीडिया कन्वीनर मनीष मेहता,करण कवाड़ व सभी सदस्यगणों ने एकजूट होकर सराहनीय कार्य किया ।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान जैन वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष गरबा कार्यक्रम के अलावा अनेकों सामाजिक,धार्मिक व सेवा कार्यों को अंजाम दिया जाता है ।